बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियारी में एटक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन

बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियारी में एटक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन

बाघमारा।

विस्थापित बीसीसीएल कोलकर्मी को नियमित करने की मांग को लेकर बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के एएमपी कोलियारी का चक्कजाम एटक के बैनर तले किया गया जिसमें बरोरा पंचायत के मुखिया ने भी अपना समर्थन दिया हैं।


यूनियन प्रतिनिधि ने बताया की अमरेंद्र कुमार,रामदेव कुमार और नंदलाल महतो का जमीन के बदले नियोजन प्राप्त हुआ है। कई पुरखो से जमीन पर मकान आदि बनाकर भोग दखल कर रहे थे, जिस पर प्रबंधन द्वारा नियमानुसार जमीन अधिग्रहण करने के बाद जमीन पर बीसीसीएल प्रबंधन ‌द्वारा निर्विवाद रूप से उत्खनन कार्य पूरा कर लिया गया। लेकिन बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बारंबार हर स्तर पर आग्रह करने के बाट भी सिर्फ आश्वासन ही मिला। कर्मियों को आज तक नियमित नहीं किया गया है,जबकि दूसरे विस्थापित कर्मियों को इसी पैकेज में नियोजन मिलने के उपरांत उसे नियमित कर दी गई है।

विस्थापित कर्मिगण प्रबंधन के इस रवैये से परेशान होकर अंत में करो या मरो स्थिति में पहुंच चुके है,और आज संघ के साथ मिलकर परियोजना का चक्कजाम कर दिया गया हैं। और जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं तबतक चक्कजाम रहेगा।