भुली न्यूज़
शांति पूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाएं पूजा – डी एस पी। भूली ओ पी परिसर में भूली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद डी एस पी नौशाद आलम उपस्थित हुए।
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नौशाद आलम ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति सौहार्द और सुरक्षित माहौल में मानने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से पूजा समिति का सहयोग करेगी। वहीं पूजा समिति के सदस्यों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडाल में प्रवेश और निकास के लिए महिला और पुरुष का स्पष्ट संकेत और व्यवस्था करनी है।
पूजा पंडाल और मुख्य सड़क पर वॉलेंटियर को तैनात रखना है जिसमें जरूरत के मुताबिक महिला और पुरुष जवान की भी तैनाती की जाएगी। वोलेंटियर को पहचान पत्र निर्गत करें। जिससे श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार का सहयोग मांगने में सुविधा हो। पूजा पंडाल और मेला में मनचलों पर नजर रखना है। माहौल बिगड़ने वालों के साथ सख्ती से कार्यवाई की जायेगी। पूजा पंडाल में डीजे का प्रयोग नहीं करना है। माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह को तत्काल प्रशासन से साझा करें। अगर कोई अफवाह फैला कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार, ए एस आई अजय राय, अमित सिंह, हरि प्रकाश मिश्रा के साथ पूजा समिति के राजू प्रसाद हाड़ी, शशि भूषण सिंह, कौशल झा, इंद्रकांत झा, अरुण कुमार, ब्रजेश सिंह, प्रिंस कुमार, मन्नू हाड़ी, सकलदीप सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, मिथलेश पासवान आदि मौजूद थे।