शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन में पुलिस मित्र की अहम भूमिका – पी जनार्दनन
दुर्गा पूजा में पूजा समिति के वालंटियरों को पुलिस मित्र का टीशर्ट दिया जाएगा। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को सहायता मिलने में सहूलियत होगी।

भुली न्यूज़
शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन में पुलिस मित्र की अहम भूमिका – पी जनार्दनन।
भूली में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन सिटी एसपी अजीत कुमार ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार दल बल के साथ भूली क्षेत्र का निरीक्षण किया। भूली ए ब्लॉक पूजा पंडाल के निरीक्षण के साथ इस्लामपुर पांडरपाला क्षेत्र में निरीक्षण कर एसएसपी एच पी जनार्दनन ने शांतिपूर्ण पूजा के आयोजन में पुलिस मित्र की अहम भूमिका को लेकर कहा कि दुर्गा पूजा में पूजा समिति के वालंटियरों को पुलिस मित्र का टीशर्ट दिया जाएगा। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को सहायता मिलने में सहूलियत होगी।
पाण्डरपाला क्षेत्र पर फोकस
मुहर्रम के ताजिया निकालने को लेकर दो समुदाय के बीच फैले तनाव को लेकर प्रशासन दुर्गा पूजा में शांति बहाल रखने को लेकर पाण्डरपाला क्षेत्र पर फोकस कर रही है। जिला प्रशासन पाण्डरपाला क्षेत्र में शांति बहाल रखने को लेकर पहले भी फ्लैग मार्च निकाल चुकी है। सोमवार को भी एसएसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी ने पांडरपाला क्षेत्र का निरीक्षण किया।सम्मानित होंगे पुलिस मित्रभुली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में तैनात पुलिस मित्र के बेहतर कार्यों के अनुसार दुर्गा पूजा उपरांत सम्मानित किया जाएगा। भूली में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी। इस दौरान अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से कार्यवाई करेगी।