कतरास में छठ महापर्व को लेकर नहाय-खाय को लेकर कद्दू की बिक्री
कतरास में छठ महापर्व को लेकर नहाय-खाय को लेकर कद्दू की बिक्री
कतरास में छठ महापर्व को लेकर नहाय-खाय को लेकर कद्दू की बिक्री जोरों पर, 40 से 80 रुपए तक रहा रेट ।
कतरास । कतरास कोयलांचल में चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर कतरास बाजार व पचगढ़ी बाजार में सब्जियों की दुकानों में सोमवार को काफी भीड़ देखी गयी। कतरास शहर में कद्दू 45 रूपये किलो, नया आलू 70 रुपये, धनियां पत्ती दो सौ रुपए किलो, पत्ता गोभी 50 तथा फूल गोभी 60 रूपये बिक रहा था।
इसके अलावा हरी मिर्च 80 रूपये किलो, टमाटर 80 रूपये, भींडी 60 रूपये रूपए हो गया है। पचगढ़ी बाजार में पूजा की दुकानें सज गई है। वहीं दूसरी ओर कतरास शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई पूरी कर ली गयी है।
कतरास सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी तट पर जहां हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आते हैं।
उक्त घाट की पूरी तरह से साफ सफाई कर पीट वाटर से नदी में पानी भरा जा रहा है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। क्षेत्र में जगह जगह रंग बिरंगे विद्युत सज्जा, तोरणद्वार लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।