एनडीए गठबंधन पार्टी ने

एनडीए गठबंधन पार्टी एक साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए जनता से की अपील

धनबाद के भाजपा जिला कार्यालय में ढुल्लू महतो के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमे एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर माननीय सांसद ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता की

उन्होंने कहा एनडीए गठबंधन के चारों पार्टी हैं भाजपा लोजपा आजसू जनता दल यू चारों पार्टी मिलकर जनता से अपील करने आए हैं कि एनडीए पार्टी हमेशा क्षेत्र के जनता और राज्य के विकास में हमेशा लगी रहती है जिस तरह 5 सालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार जनता को जो लुटने का काम किया है।

जिसका विरोध हमने सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम किया है। 2024 विधानसभा के चुनाव मैं एनडीए सरकार के पक्ष में अपना आशीर्वाद वोट देकर इस राज्य में एनडीए सरकार बनाएं ताकि विकास के क्षेत्र में इस राज्य को आगे बढ़ा सके उग्रवाद समाप्त हो सके  और इस राज्य में मान स्वाभिमान से लोग आगे बढ़ सके

आजसु से मंटू महतो लोजपा से दलित कुमार जदयू से पिंटू सिंह

मंटू महतो ने कहा है की एक तरफ जनता को एनडीए गठबंधन चुनना है जिन्होंने झारखंड अलग राज्य दिया मार्केट में यूपीए ब्रांड नहीं चला तो इंडिया गठबंधन आई है राज्य की जनता समझ रही है जिसने अलग राज दिया उसके पास विकास का भी मैप है।जिस तरह जल जंगल खनिज संपदा की लूट हुई है।

 इस सरकार में जनता समझ गई है इस बार एनडीए का है सरकार बनेगी जनता पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए सोच लिया है।

पिंटू सिंह का कहना था कि 6 विधानसभा पर जनता एनडीए सरकार को चुनेगी