ट्रेड यूनियन का सदस्य बैठक कर

निरसा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी का समर्थन में ट्रेड यूनियन का सदस्य बैठक कर भारी मतों से जीतने का लिया संकल्प

निरसा कुमारधुबी-इंडिया गठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी के पक्ष में गठबंधन के ट्रेड यूनियन मोर्चे की ओर से सोमवार को कुमारधुबी कोलियरी मे गेट मिटिंग का बैठक किया गया।वही बैठक की अध्यक्षता काॅमरेड आगम राम व संचालन काॅमरेड रामजी यादव ने किया।वक्ताओं ने कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार ने कोयला क्षेत्र से लेकर सारे सार्वजनिक संस्थाओ को निजीकरण कर रही है।कोल इंडिया को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला माफियाओं के हवाले कर रही है।मजदूरों से अपील की गई की कोयला क्षेत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार काॅमरेड अरूप चटर्जी को तीन तारा झंडा पर वोट देकर विजयी बनाए और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्त्व में महागठबंधन की सरकार बनाए। ताकि झारखंड में फिर से विकास हो सके।

मौके पर माले नेता नागेन्द्र कुमार,झामुमो के विनोद सिंह,सीएमडब्लूयू के शर्मा,कृष्णा सिंह,बीसीकेयू के श्रीकांत सिंह,लालू ओझा, विनय सिंह,दिलीप सिंह,ओमप्रकाश महतो,रामानंद राजभर,तरूण राय,शुभम विश्वकर्मा,कालीचरण मिस्त्री व सैकडों कर्मी शामिल थे।