इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में लोकसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अधीर रंजन चौधरी एवं प्रदेश कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
बाघमारा विधानसभा में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में लोकसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अधीर रंजन चौधरी एवं प्रदेश कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर सैकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महुदा मोड, कांड्रा, छतारडीह, डूमरा दीवान टोला, फुलवार बस्ती, रघुनाथपूर पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाकर बाघमारा को विकसित समृद्ध, सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए बाघमारा की जनता से कॉंग्रेस पार्टी के पक्ष में आगामी 20 नवंबर को क्रम संख्या 01 पर हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का आग्रह किया l
साथ ही लोयाबाद में अधीर रंजन चौधरी , शहजादा अनवर, असलम मंसूरी, राजकुमार महतो द्वारा फीता काटकर कॉंग्रेस पार्टी का अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया l
उक्त अवसर पर अधीर रंजन चौधरी ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि बाघमारा मे कॉंग्रेस की प्रचंड जीत निश्चित है पर भाजपा के झूठ और प्रपंच से सावधान रहने की जरूरत है l आपलोगों को जीत तक निश्चित नहीं बैठना है l झारखंड गठन के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रत्येक झारखंडवासियों के हित मे एक से बढ़कर एक क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक कार्य किया है, माता- बहनों के लिए मइंया सम्मान योजना झारखंड के माता बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है, पिछला बकाया बिजली बिल माफ कर प्रत्येक महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सर्वजन पेंशन योजना, और प्रत्येक बेटियों को ज्योतिबा बाई फूले किशोरी समृद्ध अनेकों योजना घर घर पहुंचाया है l झारखंड की जनता फिर से इंडिया गठबंधन को अपना आशीर्वाद देने जा रही है और दोबारा हम सरकार बनाने जा रहे हैं l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, कन्हाई चौहान, हरेंद्र चौहान, मुन्ना सिद्दीकी, वैभव सिन्हा, प्रो डी.के. सिंह, संजय जयसवाल, अवधेश पासवान, चितरंजन चौधरी, इम्तियाज अहमद, अनवर मुखिया, सुरेश यादव, जसीम अंसारी, विशाल महतो, शाहरुख खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें ।