अमित शाह ने भरी हुंकार: भाजपा की जीत के लिए जनता में जोश और उत्साह का हुआ संचार

भाजपा की सरकार बनी तो चुन चुन कर सभी घुसपैठीयों को देश से बाहर निकालेंगे अमित शाह
हम सब मिलकर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं शत्रुघ्न महतो !

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मालकेरा बीटीएम हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को भाजपा द्वारा विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस विशाल जनसभा में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बाघमारा की जनता से संवाद किया और भाजपा के लिए समर्थन की अपील की। उन्होंने झारखण्ड में कथित रूप से हुए घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला। कहा कि, भाजपा की सरकार बनते ही चुन – चुन कर सभी घुसपैठीयों को देश से बाहर निकालने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी श्री शत्रुघ्न महतो ने भी अपनी बात रखी और जनता को विश्वास दिलाया कि आने वाला समय बाघमारा और झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा।

श्री शत्रुघ्न महतो ने कहा, “आज मुझे गर्व है कि देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के आशीर्वाद से बाघमारा की जनता को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। उनके मार्गदर्शन से हम सब मिलकर भाजपा की झारखंड में सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं।” श्री महतो ने यह भी कहा कि बाघमारा की जनता ने आज ठान लिया है कि हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वे भाजपा को जीत दिलाएंगे और यहां बाघमारा में एक बार फिर कमल का फूल खिलेगा।
जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह का उत्साह और जोश सातवें आसमान पर था। जनसभा में उमड़ी जनता ने श्री शाह के संदेश को सराहा और उनके आह्वान को मानते हुए भाजपा के लिए अपना समर्थन जताया। श्री महतो ने भी इस समर्थन को बाघमारा की जनता के एकजुट प्रयास का परिणाम बताया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को बचाने के लिए बाघमारा की जनता तैयार है।
जनसभा के अंत में, श्री महतो ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह समर्थन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हम मिलकर बाघमारा को न केवल एक बेहतर भविष्य देंगे, बल्कि पूरे झारखंड में भाजपा की सरकार को मजबूत करेंगे।”
कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुलू महतो भी उपस्थित रहे। उन्होंने कमल निशान को बाघमारा का स्वाभिमान बताते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डालने का आह्वान किया। उन्होंने धनबाद लोकसभा अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प दिलवाया।
