डोर-टू-डोर व नुक्कड़ सभा के जरिए

झरिया विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने कोयरीबांध सातमोड़वा, सब्जी पट्टी, झरिया बाजार, डुमरिया टांड़, बीसीसीएल क्वार्टर एवं बागडीगी कोलियरी में डोर-टू-डोर व नुक्कड़ सभा के जरिए

 

जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 

 

माननीय विधायक जी ने कहा झरियावासियों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और अपनी रक्षा और झरिया की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट करना होगा, वरना झरिया को बेचकर खाने वाले यहां आंख गड़ाए बैठे हैं कि कब मौका मिले और झरिया का कण-कण बेचकर अपनी तिजोरी भर लें।

माननीय विधायक जी ने कहा झरिया की बहनों और माताओं को मंईयाँ सम्मान योजना से जबरदस्त आत्मविश्वास मिला है लेकिन विपक्ष के लोग इसको लेकर झारखंड में राजनीति कर रहे हैं। यह उनकी महिला-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

मौके पर पंकज साव, अनूप साव, गणेश साव , धर्मेंद्र साव, पप्पू साव, सनोज साव, संतोष साव, देवानंद साव, बलराम मोहन अवध साव, विनोद केसरी, रवि यादव, नीतिश, रोहित यादव, रोहित पासवान, प्रेम पासवान, राहुल पासवान, रौशन पासवान, चिंतामणि साव, अभय कुमार, अफ़रीदी खान, विक्की पासवान, मोनी पासवान, समेत दर्जनों समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।