जोगीडीह पंचायत के उप मुखिया एवं युवा दिलों की धड़कन एवं भाजपा नेता धनंजय चौहान के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा प्रत्यासी शत्रुधन महतो में आस्था रखते हुए दूसरे दलों एवं दूसरे पार्टी को छोड़ कर जोगीडीह कॉलोनी के शिव मंदिर के प्रांगण शामिल हुए
बाघमारा:मौके पर सभी सम्मानित कार्यकरता को शत्रुधन महतो ने भगवा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया मौक़े पर धनंजय चौहान एवं अजय साव, नागेंद्र प्रजापति, बिनय एवं जोगीडीह के संजय चौहान सभी ने पुष्पगुच्छ देकर शत्रुधन महतो का स्वागत किया मौक़े पर धनंजय चौहान ने कहा की दिन हो या रात शत्रुधन महतो बाघमारा की जनता के साथ सभा का सम्बोधन करते हुए शत्रुधन महतो ने कहा की मैंने जो 20 वर्ष बाघमारा की जनता की सेवा की है आप लोग के लिए काम किया है उसका मजदूरी मांग रहा हूं किसी अन्य प्रत्यासी के बहकावे में पैसा के लालच में न आये बाघमारा से शत्रुधन महतो चुनाव नहीं लड़ रहा बाघमारा की जनता चुनाव लड़ रही आपका बेटा आपका भाई आपका अपना शत्रुधन महतो चुनाव लड़ रहा है इसलिए 20 नवम्बर को 2 नम्बर कमल फूल छाप पर बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दें