मनाई टांड़ गोल बिक़ल्डिंग में जन संपर्क के दौरान धनबाद विधानसभा इंडिया महागठबंधन प्रत्यासी अजय दुबे का जनसंपर्क
धनबाद: मनाई टांड़ गोल बिक़ल्डिंग में जन संपर्क के दौरान धनबाद विधानसभा इंडिया महागठबंधन के सामर्थिक प्रत्याशी श्री अजय दुबे जी ने लोगों की समस्याओं पर संवाद किया और वहीउनका कहना था की धनबाद विधान सभा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है कहीं रोड की कही पानी की स्युट्रीट शौचालय ओर भी अनेक समस्या भरी पड़ी है झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंटू चौहान यूवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव मदन महतो मौजूद थे