जनता दोनों से त्रस्त हो गई है इसलिए रुस्तम अंसारी को चुनने के लिए जनता मन बना ली जयराम महतो पर इस बार जनता भरोसा करेगी
झरिया विधानसभा से J L K M से किस्मत आजमाने के लिए रुस्तम अंसारी मैदान में खड़े हुए और प्रचार प्रसार कर रहे हैं उनसे खास बात चित में उन्होंने बताया कि हमारे पिता आजीवन मुखिया रहे हम लोगों ने जनता की सेवा की है और 15 साल से भाजपा शासन किया झरिया में और 5 साल कांग्रेस जिसमें झरिया का कोई विकास नहीं हो सका हम जनता के सेवक हैं हमें जनता के प्रति चिंता है इस वजह से J L K M से लड़ने का फैसला लिया