कांड्रा बस्ती के लोगों का वोट बहिस्कार हुआ समाप्त
कांड्रा बस्ती के लोगों का वोट बहिस्कार हुआ समाप्त
कांड्रा बस्ती के लोगों का वोट बहिस्कार हुआ समाप्त
सिंदरी। सिंदरी विधानसभा के कांड्रा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली के के बस्ती के लगभग 650 मतदाताओं ने वोट का वहिष्कार
सिंदरी विधानसभा भोट बहिष्कार लगभग 15 दिनों पूर्व किया था। के के बस्ती जो मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर दूर है, पर वहाँ आजादी के बाद से पानी, सडक, नाली, स्ट्रीट लाइट आदि की सुबिधा आज तक नहीं मिली, जिसके कारण वहाँ के लोग असंतोष की भावना से ग्रसित वोट का बहिष्कार किया, जिसके बाद सिंदरी विधानसभा के उपाध्यक्ष संजू महतो ने विधानसभा प्रत्याशी तारा देवी से अनुरोध किया कि यहाँ की समस्याओ को दूर करने का प्रयास करें। इसके बाद तारा देवी ने कहा कि धनबाद जिला के अभिभावक स्वरुप सांसद ढूलु महतो से इसकी चर्चा करती हूँ। तारा देवी एवं संजू महतो के अनुरोध पर सांसद अपने ब्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकल कर संध्या 7:20 बजे के के बस्ती पहुँचे और जनसमस्या से अवगत होकर उसे चुनाव के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी मतदाताओं के मुख पर जय श्रीराम का नारा था।
मौके पर सांसद ढूलु महतो, विधायक प्रत्याशी तारा देवी, संजू महतो, गोवर्धन मंडल, जोगिंदर महतो, वीरेन महतो, सुजीत महतो, मुकेश महतो, राधिका देवी, ललिता देवी, आशा देवी, कुंती देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, यशोदा देवी, अरुणा देवी, रेखा देवी, कल्याणी देवी, लीला देवी के साथ सैकड़ों बस्ती के लोग उपस्थित रहे।
फोटो