Breaking
झामुमों के वरीय नेता रतिलाल टूडू के नेतृत्व में एक बैठक
बिनोद बिहारी महतो बीएड कॉलेज तोपचांची के समीप झामुमों के वरीय नेता रतिलाल टूडू के नेतृत्व में एक बैठक
टुंडी विधानसभा अंतर्गत बिनोद बिहारी महतो बीएड कॉलेज तोपचांची के समीप झामुमों के वरीय नेता रतिलाल टूडू के नेतृत्व में एक बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के झामुमों प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो जी उपस्थित हुए ।
इस बैठक में श्री टूडू जी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के कई नेता जो विभिन्न दलों को छोड़कर झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर आस्था रखते हुए आज झामुमों में शामिल हुए शामिल होने वाले लोगों में मनोज कुमार दास,संतोष दास,सीताराम दास, मोहन दास,ललित कुमार दास,बैजनाथ कुमार दास,सनातन सोरेन,लखनलाल टूडू कई गण्यमान्य मौजूद रहे।