धनबाद जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस हिमाचल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल वरीय प्रदेश सहयोगी अशोक बड़ई आईटी के शिवांश मदन सहनी प्रमोद भूली के पार्षद रणजीत कुमार मौजूद थे

राजीव बिंदल बाते रखते हुए कहा गुरु नानक जयंती का प्रखर दिवस है बिरसा मुंडा की 150 में जयंती है और झारखंड का स्थापना दिवस यह सारे तथ्य एक साथ है इसके लिए झारखंड वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आज के दिन नरेंद्र भाई मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने का ऐलान किया गत वर्ष किया उसका आज दूसरा वर्ष है दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थान पर भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर उसके सारे शुभकामनाएं देता हूं विधानसभा चुनाव चल रहे प्रचार प्रसार में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से झारखंड में बीजेपी सरकार बने ऐसा उन्होंने बहुत सारे एग्जांपल देकर बातें की उन्होंने बताया इसी तरह जब हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने तो बहुत सारे वादे किया उन्होंने ने कहा पांच लाख सरकारी नौकरियां देंगे और एक लाख नौकरी सरकार बनते ही पहली केबिनेट और 18साल से ऊपर मां बहन को 1500 देंगे 28 लाख बहनों को पहली कैबिनेट से पैसा देना शुरू करेंगे हिमाचल के किसानों का हम दूध ₹100 लीटर खरीदेंगे और बगल के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल साहब 2रु गोबर और 300रु यूनिट बिजली खरीदेंगे
आधी आधी गारंटीयों का एक बहुत बड़ा टोकड़ा सजाकर रखा मैं कमरे के सामने एक बात बोलूंगा कि 22 महीने में आज तक हिमाचल सरकार ने एक भी नौकरी नहीं नौकरी तो दूर जो नौकरी देने वाला संस्थान सर्विस सिलेक्शन कमिशन है उसे भंग कर दिया गया यह कृतिमान हिमाचल के कांग्रेस सरकार ने किया
बीजेपी सरकार 125 यूनिवर्सिटी बिजली फ्री दी जा रही थी उसे बंद कर दिया हमने आपके सामने जो बहुत सारा उदाहरण दिया यह उनका हसर रखने का प्रयास किया है हिमाचल प्रदेश की यह स्थिति हो गई है 27000 करोड़ कर्ज लेने के बाद भी आज सैलरी देने को भी प्रदेश को दिक्कत आ गई है हर महीने कर्जा लेकर सैलरी देने की स्थिति में यह उनका मिस मैनेजमेंट जनता सब जानती है बड़े-बड़े नेता के दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा यह हमारी बीजेपी की पार्टी सहयोग की पार्टी है सभी मिलकर के इसमें जीत दिलाने के काम करते हैं
