जेपी नड्डा ने किया सिंदरी बिधानसभा के कल्याणपुर ग्राउंड मे बिशाल जनसभा को सम्बोधन.
सिंदरी भजपा प्रत्याशी तारा देवी के पक्ष मे बीजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष सह स्वस्थ मंत्री जेपी नड्डा ने परिवर्तन रैली को सम्बोधन करते हूए हेमंत सोरेन पर तीखा हमला किये. श्री नड्डा ने हेमंत सरकार को झारखण्ड बिरोधी बताते हूए कहा की पांच सालो मे कोई एक काम युवाओं के हित मे हुआ है तो बताइये. ये सरकार सिर्फ लूटपाट की सरकार है जो झारखण्ड के तिजोरी को खाली कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया की आपलोग तारा देवी को जिताइये और सिंदरी सहित पुरे झारखण्ड मे डबल इंजन की सरकार बनाइये मै वादा करता हु की युवाओं को रोजगार के लिए और माता बहनो को इलाज के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा.