सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया !
नगरीकला शक्तिचौक तेतुलमारी :
आज 22/12/2024 दिन रविवार को सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के पांचवें वार्षिक खेलकूद दिवस का मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के मुख्य सचेतक टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वार्षिक खेलकूद में गणित रेस, रिले रेस,100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर दौड़, लंग जम्प, हाई जम्प और लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में ओवर आल चेम्पियन देवशिष कुमार को कप दिया। नीतू कुमारी ने 5 मेडल और जीनत प्रवीण ने 4 मेडल प्राप्त किया।
गोल्ड मेडल साक्षी समीर राज ,टिया, विवेक मो तालिब यश, और ब्रंच- सिल्वर मेडल रोशन प्रीति, विकास श्रुति,आनंदी,सावन सोनिया सुमन,रिया आदि ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में मुखिया रिंकु महतो और मो आज़ाद,अध्यक्ष डाॅ सर्वमंगला प्रसाद,प्रिन्सीपल डॉ प्रभा सक्सेना, चेयरमैन महेंद्र प्रसाद निर्देशक डाॅ हरदेव प्रसाद, उप प्राचार्य कल्याणी नायर हेडमिस्ट्रेस श्रीमती बिन्दु कुमारी, सीनियर मेनेजर मृत्युंजय मंडल, जितेन्द्र विश्वकर्मा, विकास कुमार,किशन महतो, राहुल महतो प्रकाश कुमार,दिलीप पंडित, अजीत कुमार, राजेन्द्र कुमार फोटोग्राफर रंजीत जयसवाल और सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं, अभिभावक गणऔर सभी स्कूल कर्मचारी उपस्थित हुए