अटल स्मृति पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती को लेकर तैयारी शुरू
भूली सी ब्लॉक रोड स्थित अटल स्मृति पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती को लेकर तैयारी शुरू है।

अटल जयंती को लेकर तैयारी शुरू
भूली। भूली सी ब्लॉक रोड स्थित अटल स्मृति पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती को लेकर तैयारी शुरू है। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा स्थल का रंग रोगन और बागवानी का सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है।
भाजपा भूली मंडल के कोषाध्यक्ष इंद्रकांत झा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर तैयारी की जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों सिद्धांतों के प्रचार प्रसार को लेकर भी काम किया जायेगा।
भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा। भूली मंडल के सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल होंगे।
वहीं यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ध्रुव तारा थे। उनकी 100 वीं जयंती पर अटल स्मृति पार्क में तैयारी को लेकर भूली नगर प्रशासन के पी एम बी डी सिंह जी से वार्ता हुई थी। जिसके बाद ही अटल स्मृति पार्क में रंग रोगन का काम किया जा रहा है। इसके लिए भूली नगर प्रशासन प्रबंधक बी डी सिंह जी और सिविल इंजीनियर राजेश कुमार जी को बधाई देते हैं। उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लिया और कार्य करवाएं।