क्रिसमस डे पर एटक सदस्यों ने किया प्रभारी चिकित्सक अभिजित को सम्मानित
क्रिसमस डे पर एटक सदस्यों ने किया प्रभारी चिकित्सक अभिजित को सम्मानित

क्रिसमस डे पर एटक सदस्यों ने किया प्रभारी चिकित्सक अभिजित को सम्मानित
भूली। यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सदस्यों ने क्रिसमस डे के अवसर पर रिजिनल हॉस्पिटल भूली के प्रभारी डॉक्टर अभिजीत से शिष्टाचार मुलाकात कर क्रिसमस डे की शुभकामना दी। सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ अभिजीत को सम्मानित किया। विचारों से समृद्ध होकर ही अटल जी के धरोहर को बचाया जा सकता है – बी डी सिंह
इस अवसर पर सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि क्रिसमस डे यीशु मसीह के जन्म का उत्सव प्रेम शांति सौहार्द का संदेश देता है।
बिनोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि हम अपने जीवन में सेवा भाव को प्राथमिकता दें। यीशु मसीह सभी के जीवन में प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें।
मौके पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के अध्यक्ष, गिरीश चौधरी, उपाध्यक्ष, तरुण बनर्जी, सुगी देवी शांति हाड़ी, मुनिरका देवी और बृजेश यादव उपस्थित थे।