अखण्ड हरी कीर्तन कार्यक्रम में मुकेश लाल यादव को किया गया सम्मानित
अखण्ड हरी कीर्तन कार्यक्रम में मुकेश लाल यादव को किया गया सम्मानित

अखण्ड हरी कीर्तन कार्यक्रम में मुकेश लाल यादव को किया गया सम्मानित
भव्य भंडारा के साथ अखण्ड हरि कीर्तन सम्पन्न
भूली। भूली सी ब्लॉक 24 कॉलोनी मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित अखण्ड हरि कीर्तन भव्य भंडारा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर अतिथि शामिल हुए समाजसेवी मुकेश लाल यादव का भव्य स्वागत फूलमाला पहनाकर व चुनरी ओढ़कर किया गया।
भव्य भंडारा की शुरुवात मुकेश लाल यादव ने भक्तों के बीच खिचड़ी भोग बांट कर किया।
इस अवसर पर मुकेश लाल यादव ने कहा कि मकर संक्रांति सनातन धर्म से जुड़ा हुआ पर्व है यह देश भर में किसानों की अच्छी फसल का संकेत है। किसानों की खुशहाली और राष्ट्र की तरक्की का संकेत भी है। अखण्ड हरि कीर्तन जैसे आयोजन से भारतीय सनातन संस्कृति मजबूत होती है। आयोजक के सभी साथियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं। श्री श्री 108 मारुति नंदन हनुमान मंदिर के विकास केलिए जो भी प्रयास होगा उसमें सहयोग रहेगा।
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सनोज कुमार पासवान, भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, रजनीश तिवारी, महेंद्र कुशवाहा, राजू सिंह, पिंटू पाण्डेय, आशीष झा, रितेश झा, प्रतीक राय, बजरंगी सिंह, छोटू राजहंस, कुणाल सिंह, जितेंद्र चौहान, सुनील सिंह, महेश सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।