धूमधाम से मनाया जाएगा बुद्ध जयंती है – डॉ कुशवाहा

धूमधाम से मनाया जाएगा बुद्ध जयंती है – डॉ कुशवाहा

11 वां अधिवेशन पर होगा स्मारिका का प्रकाशन

भूली। भूली शिवपुरी में स्मृति लेखा भवन में नागरिक संघर्ष मोर्चा की बैठक उमेश्वर झा के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 12 मई को बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक उपरांत केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नागरिक संघर्ष मोर्चा 11 वां अधिवेशन के साथ भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और इस अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके लिए संपादक तरुण चंद्र राय के साथ संपादक मंडल में लाल बाबू सिंह, पी बी सिंह और उमेश ठाकुर को दायित्व दिया गया।


बैठक में नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह की जिम्मेवारी प्रमोद पासवान की दी गई।
अध्यक्षता कर रहे उमेश्वर झा ने कहा कि नागरिक संघर्ष मोर्चा के 11 वे अधिवेशन बुद्ध जयंती पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा। समाज में अहिंसा और शांति का संदेश को जन जन तक पहुंचाने और जन मुद्दों पर मुखर होकर संगठनात्मक शक्ति को बढ़ाने पर बल देना होगा।
बैठक में मुख्य रूप से उमेश्वर झा, डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा, तरुण चंद्र राय, प्रमोद पासवान, पी बी सिंह, उमेश ठाकुर, अमरजीत पासवान , बहादुर महतो, कृष्णा विश्वकर्मा, आनंद सिंह, धर्मेंद्र पासवान, संजीव मिश्रा, जनता बीपी , राम दुलार राय मौजूद थे।