google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

45 घंटा बाद उठा देव शंकर भुइयां का शव हुआ समझौता

45 घंटा बाद उठा देव शंकर भुइयां का शव हुआ समझौता

45 घंटा बाद उठा देव शंकर भुइयां का शव हुआ समझौता

बाघमारा। बीसीसीएल के सीज़ुआ एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत देव शंकर भुइयां का शव अंततः 45 घंटा के बाद उठाया गया। देव शंकर भुइयां का शव 15 फरवरी को झाड़ियों में पड़ा हुआ था। कतरास पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजन को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन 15 फरवरी को पी एस टी 2 खदान पर शव रख कर नियोजन की मांग कर रहे थे। 16 फरवरी को कोलियरी प्रबंधक और अंचल अधिकारी बाघमारा के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी द्वारा परिजन को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन परिजन नहीं माने। 17 फरवरी को देव शंकर भुइयां के शव से दुर्गंध आना शुरू हो गया। जिससे माहौल बिगड़ने लगा। कोलियरी में कार्यरत ट्रेड यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन पर दबाव बनाया और परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया। परिजन शव लेकर सीजूआ एरिया पहुंच गए। जिसके बाद देव शंकर भुइयां के परिजनों से महाप्रबंधक सुधाकर ने ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की और तीन माह में कागजी कार्रवाई पूरा कर नियोजन देने पर सहमति बनी। मृतक देव शंकर भुइयां के आश्रितों को कंपनी के नियम अनुसार सारी सुविधा देने पर सहमति बनी। जिसके बाद 45 घंटा के इंतजार के बाद देव शंकर भुइयां का शव को उठाया गया।


महाप्रबंधक सुधाकर ने बताया कि देव शंकर भुइयां के मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने में देरी हुई और परिजन मुद्दा से भटक गए थे। जिसके कारण समझौता में देरी हुई। ट्रेड यूनियन और परिजनों से वार्ता के बाद समझौता हो गया। तीन माह में कागजी कार्रवाई पूरा कर नियोजन मृतक की पत्नी राखी देवी को दे दिया जाएगा। इस दौरान मृतक के आश्रितों को कंपनी नियम के अनुसार जो भी सुविधा मिलती है वह भी दिया जाएगा।
राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के सचिव लक्ष्मण कुमार ने बताया कि देव शंकर भुइयां का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला था। जिसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन पी एस टी 2 खदान में शव रख कर नियोजन की मांग कर रहे थे लेकिन समझौता नहीं हो सका था। सोमवार को देव शंकर भुइयां का शव सीजूआ एरिया ऑफिस लाया गया। जहां प्रबंधन परिजन और पुलिस की मौजूदगी में समझौता कराया गया। अब देव शंकर भुइयां का अंतिम संस्कार किया जाना संभव हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Close