रामगढ़ पतरातु तालाटांड में बुधवार की शाम में सड़क हादसे में एक महिला की मौत
रामगढ़ पतरातु तालाटांड में बुधवार की शाम में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, बाइक सवार मौके से फरार !

रामगढ़ पतरातु तालाटांड में बुधवार की शाम में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई !
बुधवार शाम लगभग 6:00 से 6:30 के बीच तालाटांड के रहने वाली महिला गांगी देवी उम्र लगभग 55-58 वर्ष, पति रामपाल गंझु, दोनों तालाटांड बुध बाजार से पैदल घर की ओर जाने के क्रम में एक बाइक सवार ने गाड़ी संख्या MH14MB 1954 से जोरदार टक्कर मारा !
जिसमें पैदल जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ! वही ननन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस को सूचित कर घटना स्थल पर बुलाया गया और ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को उठाकर एंबुलेंस द्वारा पतरातू अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत रांची रिम्स रांची रेफर कर दिया !
वही कुछ घंटों इलाज चलने के दौरान महिला की मृत्यु हो गई ! स्थानीय लोगों द्वारा मिडिया से वार्ता में बताया की जिस बाइक से टक्कर मार गया था उस गाड़ी का संख्या MH14MB 1954 था और बाइक सवार मौके पर घटना होने के बाद अपन वाहन छोड़ कर फरार हो गया, और लोगों ने स्थानीय पतरातू थाना घटना के बारे में सूचित किया और घटनास्थल पर पुलिस पहुँच कर दो पहिया वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन में जूट गए !
जब महिला की मौत की खबर मिली तो अहले दिन ग्रामीण आक्रोशित होकर रांची पतरातु मुख मार्ग को जाम कर दिया और जिससे यातायात में कुछ समय के लिए बाधित हुआ परन्तु घटनास्थल पर पतरातू थाना प्रभारी एवं पतरातू प्रखंड के अंचल अधिकारी दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और तत्काल ₹10000 की सहायता राशि देकर साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत मुआवजा लिखित का आश्वासन देकर करीब शाम 4:00 बजे जाम को हटाया !