google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बिहार

सबकी आँखो का तारा है वो, भविष्यकाचमकतासिताराहवो

सबकी आँखो का तारा है वो,

भविष्यकाचमकतासिताराहवो

————————————

 

मेरा एकलौता पोता जिसका नाम अव्यान श्रीवास्तव है।हम उसे प्यार से ज्ञानू,दादी कृष्णा कह कर पुकारती है।उसके आने से घर का रौनक ही बढ़ गया है।आज उसका दूसरा जन्म दिन कीपूर्वसन्ध्या पर,स्वस्थ रहे,प्रसन्न रहे,हंसते मुस्कुराते रहे। कल उसके जन्मदिन पर बहुत -बहुत बधाई और ढ़ेरोशुभकामनाएं।

मम्मी-पापा भी अलग-अलग नाम रख, प्यार जताते हैं।

सबकीआँखो का तारा है वो ,भविष्य का चमकता सितारा है वो।

उसकी मासूमियत का कायल हमने उसके लिए शब्द -सुमनों का प्यार प्रेषित किया।

 

तब तक ना सोउंगा माँ मैं ,

कह दोगी ना एक कहानी ।

नाना को तो देखा ही ना,

उनका प्यार तुम्ही दो नानी ।

 

दादा-दादी के अब किस्से ,

तो हो गई है बहुत पुरानी।

माँ अब तूही कहदो हमको नयी-पुरानी सभी कहानी।

 

दादा-दादी घर पर रह्के ,

दूर – भाष पर करते बातें।

बड़े पापा को याद कर उन

की आँखे गीले हो जाते।

 

सुबह- सबेरे स्कूल जाता ,

आ करके मैं खाना खाता ।

माँ- पापा का डीउटी ऐसा,

स्नेह प्यार भीना मिलपाता।

 

मेरी चिन्ता में दिन रात,

अपना भी ना रखते ख्याल ।

माँ डीउटी छोड़-छोड़ करके

आ,मुस्काती देख कर हाल ।

 

पापा के कारण लगता है ,

बाजार-खिलौने अपने से ।

सपने सभी टूटते लगते ,

नाना जी के ना रहने से ।

 

जन्म दिन पर तुम्हे बधाई,

सबके आँखो के तारा हो।

दादा – दादी के जीवन का

तू ही चमकता सितारा हो ।

जियो हजारो साल,जन्म दिन मुबारक ।

जन्म तिथि 24 मई 2021

Related Articles

Back to top button
Close