google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडरांची

झारखण्ड एटीएस ने एक करोड़ रूपये के ड्रग्स के साथ दो महिला सहित तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

अपराध
*झारखण्ड एटीएस ने एक करोड़ रूपये के ड्रग्स के साथ दो महिला सहित तीन तस्कर को किया गिरफ्तार*

राँची।नशा कारोबार के खिलाफ झारखण्ड एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखण्ड एटीएस की टीम ने जीआरपी बरकाकाना की मदद से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान एटीएस की टीम ने नशा कारोबार से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास लगभग 1140 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।

एटीएस की टीम ने गिरफ्तार हुए लोगों के पास से एम्फ़ैटेमिन पाउडर (कोकीन का विकल्प) 750 ग्राम, ब्राउन शुगर – 45 ग्राम लगभग, हेरोइन मिक्स क्रिस्टल को स्थानीय रूप से “कट” कहा जाता है-लगभग 350 ग्राम. बरामद हुए नशीला पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपिया बताई जा रही है।इसके अलावा इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, दस हजार रुपया और यात्रा टिकट बरामद किया गया। एम्फ़ैटेमिन पाउडर इससे पहली बार तमिलनाडु की पुलिस ने बरामद किया था इसके बाद झारखण्ड एटीएस ने इसे बरामद किया है।

ये व्यक्ति हुए गिरफ्तार:
–लालबाबू चौबे (71) पुत्र स्व बद्रीनाथ चौबे, जिला- बक्सर, बिहार
–मीरा चौधरी (45) पति-रंजीत चौधरी पता-हरदा, जिला-उत्तर 24 परगना, राज्य पश्चिम बंगाल
–पार्वती देवी (65)
जीवनसाथी – स्वर्गीय भिखारी चौधरी पता – हरदा, जिला – उत्तर 24 परगना, राज्य – पश्चिम बंगाल

Related Articles

Back to top button
Close