google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडधनबाद

बजरंग दल के धनबाद जिला के प्रांतीय प्रमुख विक्की सिंह को अंगार पथरा पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार, मामला दर्ज कर भेजा जेल

धनबाद कतरास अंचल के अंगारपथरा ओपी पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार

 

धनबाद
कतरास अंचल के अंगारपथरा ओपी पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार की है।
अहले सुबह2.45बजे अंगारपथरा ओपी पुलिस पेट्रोल पंप के समीप गश्ती कर रही थी।इसी दौरान गश्ती दल की नजर एक युवक पर पड़ा।पुलिस युवक के पास पहुच पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम आनन्द विजय उर्फ विक्की सिंह बताया।पुलिस ने युवक की जांच किया तो कमर में एक देशी कट्टा लोडेड और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। वही थाना प्रभारी सतेंदर पाल ने बताया कि मै अपने दो सहयोगियों के साथ पेट्रोलिंग पर निकला था तभी उस युवक को देखा शक होने पर जांच पड़ताल की गई तो लोडेड पिस्तौल एवं एक कारतूस बरामद हुए , हथियार ओर कारतूस को जपत कर युवक को गिरफ्तार कर ओपी ले आई।25(1-6)A26 आर्म्स एक्ट के तहत केस अंकित कर ली हैl अन्य बिंदु पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।गिरफ्तार युवक को जेल भेज दी।

Related Articles

Back to top button
Close