16वीं झारखंड स्टेट युथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप: गिरिडीह बॉक्सिंग एसोसिएशन के दबदबा !
गिरिडीह:- 27 को टाटा स्टील द्वारा आयोजित नोअमुण्डी बॉक्सिंग सेंटर में 25 मई 2023 को 16वीं झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
यह चैंपियनशिप पश्चिमी सिंहभूम के नोअमुण्डी में आयोजित हुई थी।
इस मुकाबले में कुल 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से गिरिडीह के 3 प्रतिभागियों को विभिन्न वर्गों में विजेता घोषित किया गया।
सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 2 प्रतिभागी को कांस्य और गिरिडीह बॉक्सिंग एसोसिएशन के 1 प्रतिभागी को रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अंकित सिसोदिया 63.5 कि. ग्रा. और विक्रम बाउरी ने 51 कि. ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
गिरिडीह बॉक्सिंग एसोसिएशन के रवि शंकर ठाकुर ने 71 कि ग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल कर पूरे गिरिडीह का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर विजेता खिलाड़ियों को टाटा कंपनी इंटर्नशिप करने का मौका देगी। इससे सभी विजेता खिलाड़ियों के कैरियर को एक नई दिशा मिलेगी।
इस मौके पर गिरिडीह बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बिजय सिंह जी ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही अपने आशीर्वचन के रूप में उन्हें आगे के मुकाबले के लिए और मेहनत करने का सुझाव दिया।
इसके अलावे गिरिडीह बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव कौशल हँसराज, उप-सचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष विद्या भूषण सिंह, मुख्य कोच अमर नाथ ने भी विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।