नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क नेत्र जांच का कैंप का आयोजन किया :- मो० हसनैन अली
गिरिडीह:- आज गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के सौजन्य से जिला अध्यक्ष
मो० हसनैन अली के मोहनपुर स्थित आवासीय कार्यालय में धनबाद के प्रसिद्ध ए०एस०जी० नेत्र चिकित्सालय
के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क नेत्र जांच का कैंप का आयोजन किया ।
इस शिविर में धनबाद के ए०एस ०जी०
अस्पताल के डॉक्टर एवं अस्पताल
कर्मी नेत्र जांच की मशीन लेकर
मोहनपुर स्थित जिला अध्यक्ष हसनैन
अली के आवासीय कार्यालय पहुंचे और
सैकड़ों मरीजों का मशीन के द्वारा
निशुल्क नेत्र जांच किया गया !
इस क्रम में जिला अध्यक्ष मो० हसनैन
अली ने बताया कि आज मेरे आवासीय
कार्यालय में धनबाद के ए० एस० जी० हॉस्पिटल की ओर से गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस की अगुवाई में मुफ्त नेत्र
जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र की गरीब जनता ने अपनी आंखों का मुफ्त
चेकअप कराया और डॉक्टर से परामर्श लिया मैं सबसे पहले ए०एस०जी०
हॉस्पिटल के पूरी टीम को अपनी ओर से धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस सराहनीय कार्य में मुझे
जोड़ने का काम किया और मैं प्रयास
करूंगा कि आगे भी क्षेत्र की गरीब
जनता को इस तरह के कैंप का
आयोजन कर लोगों का मुफ्त इलाज कराया जा सके ! क्योंकि इस तरह के
आयोजन से वैसे लोगों का इलाज होता है जिनके पास इलाज कराने की राशि
उपल्ब्ध नहीं होती है और वह अपनी
आर्थिक स्थिति से समझौता कर अपनी
बीमारी को दबाते चले जाते हैं और मेरा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा क्षेत्र के
गांव-गांव तक निशुल्क शिविर के
माध्यम से एक एक गरीब परिवार तक निशुल्क चिकित्सा पहुंचाने के
सकारात्मक पहल करूंगा और ऐसे
किसी भी मरीज को नहीं छोड़ा जाएगा
जिनका पैसा के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है!
मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला
महासचिव बंटी अली रोहित दास ,बंटी
अली, मो० इम्तियाज, मो० शब्बीर ,
गोवर्धन यादव परशुराम वर्मा इसराइल
अंसारी विनय वर्मा समेत सैकड़ों की
संख्या में लोग मौजूद थे!