अवैध बालू कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी
अवैध बालू कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी
सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र के सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड दामोदर नदी से इन दिनों अवैध बालू कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।
क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार जिला खनन पदाधिकारी झरिया अंचलाधिकारी, उपायुक्त धनबाद
सहित अन्य संबंधित विभाग और
अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सुदामडीह दामोदर नदी से अवैध
खनन कर बालू चोरी करने पर रोक लगाने तस्करों , अवैध विक्रेताओं ,अवैध भंडारण करने वालों पर
कार्रवाई की शिकायत किया है।
उसके बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन कर बाजार में ऊंचे दामों पर ठेकेदारों आम जनता अवैध बालू
दुकानदार को बेचा जा रहा है बालू
निकालने से दामोदर नदी का स्वरूप दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है।
इस कार्य में क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की
चांदी कट रही है। इस चोरी के बालों को बालू विक्रेता अवैध रूप से क्रय
विक्रय कर रहे हैं तथा कुछ ठेकेदार भी सरकारी या गैर सरकारी एवं कोलियरी के कार्यों में खपा रहे हैं,
और सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है इस बालू चोरी के कार्य में एक बड़ा सिंडिकेट कार्य कर रहा है।
जिसकी संख्या दर्जनों में जिनका
काम है ट्रैक्टर मालिक , अवैध
दुकानदार अवैध बालू स्टॉकिस्ट से
हर महीने लाखों रुपए वसूलने और
स्थानीय प्रशासन खनन विभाग झरिया सीओ मीडिया, स्थानीय
रंगदार के नाम पर मुद्रा मोचन
करना। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं और
इन अवैध बालू तस्करों को डीजीपी झारखंड , जिला खनन टास्क फोर्स
सहित अन्य विभाग का जरा सा भी डर नहीं है। दिन हो या रात इनका
अवैध कारोबार जोरो पर चल रहा है।
क्षेत्र में रात भर बालू ट्रैक्टर चलने से स्थानीय लोगों का नींद उर गया हैं ।