सूर्य कला रामजी फाउंडेशन टीम और धृति जीवन हॉस्पिटल के तत्वधान में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण।

सूर्य कला रामजी फाउंडेशन टीम और धृति जीवन हॉस्पिटल के तत्वधान में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण।

 

सिहमा (बेगूसराय) बुधवार के दिन 200 अग्नि पीड़ित परिवार के बीच SRF ने किया राहत सामग्री वितरण |

इस अवसर पर चंदौर के मुखिया श्री अनिल सिंह,जिला

पार्षद श्री दिनेश चौरसिया , उप सरपंच अरुण कुमार और

आरटीआई कार्यकर्ता रामपुकार चौरसिया जी ने हरी झंडी

दिखाकर खाद्य सामग्री गाड़ी को रवाना किया।

#सूर्यकला_रामजी_फाउंडेशन टीम और धृति जीवन हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से सिहमा गाँव में हुए भीषण अग्निकांड में 200 परिवारों के बीच संस्था के 12 सदस्यों ने मोर्चा संभालते हुए किया भारी मात्रा में कच्चा राशन वितरण साथ ही बच्चों को दिया गया टॉफी और बिस्किट
पीड़ित परिवारों के बीच दिखी ख़ुशी |