google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई… ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोलते ही रो पड़े अश्विनी वैष्णव

हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई... ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोलते ही रो पड़े अश्विनी वैष्णव

 

हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई… ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोलते ही रो पड़े अश्विनी वैष्णव

बालासोर (ओडिशा). केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार देर रात कहा कि उनका मकसद यह तय करना है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में लापता लोगों को उनके परिवार के सदस्य जल्द-से-जल्द ढूंढ सकें. वैष्णव ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है. रेल मंत्री इस दौरान बात करते हुए भावुक नजर आए. हादसे में 275 यात्रियों की मौत हुई है. वहीं, 1000 से अधिक जख्मी हैं, जिनमें से 56 की हालत गंभीर है.वहीं, रेलवे ने ओडिशा ट्रेन हादसे में चालक की गलती और प्रणाली की खराबी की संभावना से इनकार किया तथा संभावित ‘तोड़फोड़’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली से छेड़छाड़ का संकेत दिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना के ‘असल कारण’ का पता लगा लिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार ‘अपराधियों’ की पहचान कर ली गई है.

बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह (हादसा)इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और प्वॉइंट मशीन में किए गए बदलाव के कारण हुआ.’ इसमें छेड़छाड़ किए जाने की संभावना के संकेत के साथ उल्लेख किया गया कि सिग्नल ‘दिया गया था और ट्रेन संख्या 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) को अप मेन लाइन के लिए रवाना किया गया था, लेकिन ट्रेन अप लूप लाइन में प्रवेश कर गई और लूपलाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई तथा पटरी से उतर गई. इस बीच, ट्रेन संख्या 12864 (बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस) डाउन मेन लाइन से गुजरी और उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए तथा पलट गए.’

Related Articles

Back to top button
Close