धनबाद के बलियापुर स्थित भिखराजपुर में पयाम ए इंसानियत फोरम के सदस्यों ने रोड किनारे पयाम ए इंसानियत फोरम का बैनर तले मीठा शरबत राहगीरों को पिलाया ! वही राहगीरों ने मीठे शरबत पीने के बाद धन्यवाद दिया !
खबरों की तह तक का 10वां स्थापना दिवस !
मौके पर मोहम्मद मुस्ताक ने मिडिया से वार्ता कर बताया की इस चिलचिलाती धुप व भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों की मदद और प्यास बुझाने की कोशिश कर एक पहल की शुरुआत की गई है!
बलियापुर के कर्माटांड में भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया
जिससे लोगों में जागरूकता फैले की अपने अपने क्षेत्र में राहगीरों को शरबत व पानी पिलाने
की सुविधा आसानी पूर्वक हो सके और अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतल खरीदने की आवश्यकता लोगों को न पड़े !इन सभी समस्याओं को देखते हुए आज भिखराजपुर में पयाम ए इंसानियत फोरम का उद्घाटन किया गया !
मौके पर पयामे इंसानियत फोरम के सदस्य अबू मुजफ्फर, मोहम्मद एजाज अहमद, उप मुखिया मोहम्मद इस्लाम, वार्ड सदस्य गुड्डू खान, मो अजीमुद्दीन, रहीमुद्दीन, मास्टर हाजी, इजहार उल हक, डॉक्टर मसूद आलम, रिजवी फजले हक, तनवीर आलम, बंटी पेंटर आदि सदस्य ऊपस्थित थें !
https://fb.watch/l6GHndmPKD/