भूली तेतुलमारी मार्ग मे सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर के नीचे स्पलेंडर
भूली तेतुलमारी मार्ग मे सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर के नीचे स्पलेंडर
भूली तेतुलमारी मार्ग मे सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर के नीचे स्पलेंडर
ईस्ट बसुरिया :
इस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत भूली तेतुलमारी मार्ग मे बड़की बौआ फाटक समीप कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर वाहन संख्या जे एच 10 एपी 9278 की चपेट में दो पहिया वाहन संख्या जे एच 10 सी क्यु 3170 स्पलेंडर वाहन आने से बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए ।
वही स्थानिय लोगो की मदद से दोनों घायल व्यक्तियों को असर्फी अस्पताल ले जाया गया जहाँ असर्फी अस्पताल के डॉक्टरो ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और दुसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई |
वही इस्ट बसुरिया ओपी पुलिस को घटना की सुचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुंची और टक्कर हुए ट्रक्टर के साथ दो पहिया वाहन को जप्त कर थाना ले गई । मृत व्यक्ति का नाम अनिल यादव उम्र लगभग 38-40 वर्ष के रूप मे की गई | तथा दूसरे व्यक्ति धीरज धाड़ी लगभग 22 वर्ष रूप मे की गई ।
घटना मंगलवार रात्री करीब 8 बजे की है। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि मृतक अनिल यादव निचितपुर CISF कैंप के समीप का रहने वाला था और घायल व्यक्ति धीरज धाड़ी मोहलीडीह टाउनशीप का रहने वाला है । सुत्रो अनुसार जानकारी मिली की बड़की बौआ निवासी करमचन्द महतो का ट्रैक्टर बताया ज रहा है ।