धनबाद वार्ड नंबर 29 के पार्षद प्रत्याशी का जन्मदिन वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया*

धनबाद न्यूज़

धनबाद वार्ड नंबर 29 का समाजसेवी व युवा पार्षद प्रत्याशी सप्पू महतो का 35 वें जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं समाजसेवियों ने केक एवं मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर मानव अधिकार के अध्यक्ष रोहित भादुरी रवि सोनी विकेश कुमार गणेश रजक एवं गौरव मंडल उपस्थित हुए वही रोहित बहादुर के और से वार्ड 29 के पार्षद प्रत्याशी सप्पू महतो को माला पहनाकर सम्मान किया एवं 35वें जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर बधाई दी गई है। वही इस जन्मदिन के अवसर पर पार्षद प्रत्याशी सप्पू महतो ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर यह संकल्प लेता हूँ कि वार्ड नम्बर 29 मैं अगर पार्षद बनता हूं तो विकास में किसी तरह कमी नहीं आने दूंगा तथा हर गरीब की मदद के लिए हर समय तैयार रहूंगा।

https://fb.watch/nPnCiQeokH/?mibextid=2JQ9oc

https://youtu.be/fMU9TMyYNuA?si=rRn_214tgtRFW4ef