google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

अबैध खनन के 100 फिट गहरें मुहाने में गिरा बच्चा..

अबैध खनन(awaidh khanan) के चलते  एक बालक खदान में गिर गया. खदान की गहराई एक सौ फीट से अधिक बतायी जा रही है.

गिरिडीह —कोयलांचल के गिरीडीह CCL इलाके में हादसा हो गया है. शुक्रवार को यहां कोयला के अबैध खनन(awaidh khanan) के चलते  एक बालक खदान में गिर गया. खदान की गहराई एक सौ फीट से अधिक बतायी जा रही है.

घटना की सूचना पाते ही अबैध खनन(awaidh khanan) मै पहुंची पुलिस

मुफ्फसिल पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन(awaidh khanan) का काम वर्षों से चल रहा है. 7 नंबर के इलाके में भी कोयला का अवैध खदान संचालित हो चुका है. इस इलाके में इस तरह के खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है.अबैध खनन से जुडी और खबरों के लिए क्लिक करे

awaidh khanan

इस हादसे को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बेर तोड़ने चार बालक आए थे. बेर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक बालक यहां एक अवैध खदान में गिर गया…और ऐसी खबरों के लिए क्लिक करे

Tags

Related Articles

Back to top button
Close