टुंडी में एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त
जिला खनन टास्क फोर्स ने टुंडी में छापामारी कर एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त किया है, 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
टुंडी में एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त
7 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने आज टुंडी में छापामारी कर एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त किया है। साथ ही इसमें संलिप्त 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में खान निरीक्षक श्री विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि आज टुंडी के अंचल अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौरसिया, खान निरीक्षक श्री विनोद बिहारी प्रमाणिक एवं मनियाडीह थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से मौजा-सर्रा में औचक छापामारी की गई। गीता कोड़ा को गम्हरिया में बनाया बंधक
इस क्रम में अवैध रूप से खनन कर स्टॉक की गई लगभग 100000 क्यूबिक फीट बालू को जब्त किया गया। जब्त बालू स्थानिय लोगों को जिम्मेनामा पर दिया गया है। https://youtu.be/ekiLQiNyiwc
उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण में संलिप्त 7 नामजद व्यक्तियों, आरिफ अंसारी, पिता-स्व रहमान मियां, ललन राय, पिता-सुरेन्दर राय, अरूण चौधरी, पिता-गणेश चौधरी, सिकंदर चौधरी, पिता-गणेश चौधरी, पप्पु राय, पिता-अयोध्या राय, रजाक अंसारी, पिता- स्व मगरूद्दीन मियां तथा गुलाम अंसारी, पिता-स्व बक्सी मियां, सभी ग्राम-सर्रा, थाना-मनियाडीह, के विरुद्ध मनियाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।