google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडदुनियादेशधनबादप्रशासन

गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक फैक्ट्री में पुलिस का छापा

धनबाद गोविंदपुर और निरासा क्षेत्र में अवध कोयला चोरों का सिंडिकेट एक बार फिर सक्रिय,गोविंदपुर के हार्डकोक फैक्ट्री में पुलिस का छापा

गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक फैक्ट्री में पुलिस का छापा

धनबाद:

गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक फैक्ट्री में पुलिस का छापा चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां” पर प्रशिक्षण आयोजित

लोड ट्रक सहित अवैधकोयला बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार जयराम महतो को सिविल कोर्ट ने दी बड़ी राहत

धनबाद गोविंदपुर और निरासा क्षेत्र में अवध कोयला चोरों का सिंडिकेट एक बार फिर सक्रिय हो गया है।

सिंडिकेट का सक्रिय होने का मुख्य कारण यह है कि अभी पुलिस चुनाव के कार्य में पूरी तरफ व्यस्त है यहां तक के चुनाव कार्य में पुलिस कम पड़ जाते हैं इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए गोविंदपुर में कोयल का अवैध कारोबार चालू हो गया!

इसीक्रम में आज एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वन के द्वारा करवाई किया गया जिसमें गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा में छापामारी किया गया।

छापामारी के कम में पुलिस ने एक अवैध कोयला लोडट्रक को पकड़ा और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार करनेमें सफलता पाई। ट्रक चालक के निशानदेही पर पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर, गेहरा स्थित डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक इंडस्ट्री में छापामारी किया जहां पुलिस ने लगभग 1000 तन से अधिक अवैध कोयला जप्त किया।

इस मामले पर डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामति ने बताया कि सूचना के आधार पर अवैध कारोबार को लेकर या छापामारी किया गया था, पुलिस को अच्छी सफलता मिली है, लेकिन भट्ठा संचालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उस पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा इसके अलावा बीसीसीएल को इसकी सूचना दी गई है कल कोयले की मापी होगी, उसके बाद इसमें संलिप्त सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close