google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडदुनियादुर्घटनादेशधनबादप्रशासन

प्रेम प्रसंग में एक 12 वीं क्लास की छात्रा की ‘ह”त्या” की आशंका

प्रेम प्रसंग में एक 12 वीं क्लास की छात्रा की 'ह''त्या'' की आशंका, मामले का खुलासा करने में बरवाअड्डा थाना जुट गई !

प्रेम प्रसंग में एक 12 वीं क्लास की छात्रा की ‘ह”त्या” की आशंका, मामले का खुलासा करने में बरवाअड्डा थाना जुट गई !

धनबाद:

प्रेम प्रसंग का मामला ने धनबाद को झकझोर कर रख दिया है जी हां इस घटना को लेकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए !

धनबाद पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए पुरे मामले का खुलासा करने में जुट गई है !

दरअसल मामला है प्रेम प्रसंग का, इस प्रेम प्रसंग में एक 12 वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई ! इस घटना क्रम में 12 वीं क्लास की छात्रा युवती का शव एक खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,

और युवती के शव के कुछ दूरी पर एक युवक विशाल रजवार घायल अवस्था में पाया गया ! इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैलने से आसपास के गाँव के लोगो को भीड़ जुट गई!

गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक फैक्ट्री में पुलिस का छापा

वही स्थानीय लोगों ने खेत में मिले युवती का शव और घायल अवस्था में पाए युवक के बारे में पुलिस को सुचना दी! बरवाअड्डा थाना की पुलिस को सुचना और घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद दलबल के साथ और डीएसपी शंकर कामती भी मौके पर पहुंचे !

इस घटना को देखने के बाद जांच में जुटी और घटना को लेकर बताया की मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की असंका जताई जा रही है !बरवाअड्डा पुलिस द्वारा पूछताछ में जानकारी मिली की 12 वीं क्लास की जिस युवती की हत्या हुई है वह बरवाअड्डा पोलाइडीह के रहने वाले हरी प्रसाद महतो को पुत्री निशा कुमारी के रूप में पहचान की गई है !

स्कार्पियो और स्कूटी में टक्कर, स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौ”त!

मृतक निशा कुमारी के पिता हरी प्रसाद महतो से पूछे जाने पर बताया की गांव के एक स्कूल में पढ़ती थी और वह स्कूल जाने के लिए घर से कहकर निकली थी ! स्कूल से छुटी होने के निर्धारित समय पर निशा घर नही पहुंची और कुछ समय के बाद परिवार के लोगो को सूचना मिली की गांव के पास एक खेत में हरी प्रसाद महतो की पुत्री निशा कुमारी का शव मिला है जिसके बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंची! और पुत्री का शव देख फूट फूट कर बिलख कर रोने लगे !

चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां” पर प्रशिक्षण आयोजित

गाँव के लोगों ने मृतक युवती के परिजनों को ढांढस देते हुए हिम्मत रखने को कहा ! मृतक के परिजन हत्या का आशंका जताई है!

वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद SNMMCH अस्पताल भेज दिया और घायल युवक विशाल रजवार को SNMMCH अस्पताल में भारती कराया !

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी शंकर कामती ने कहा की प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग का मामला में हत्या लग रहा है वही घायल युवक के द्वारा हत्या करने की आशंका है इस घटना को लेकर पूरी जांच में खुलासा किया जायेगा !

Tags

Related Articles

Back to top button
Close