टुंडी थाना ने लिया संज्ञान, प्रवासी मजदूर लालू महतो के शिनाख्त के लिए चेन्नई भेजी टीम !

टुंडी थाना ने लिया संज्ञान, प्रवासी मजदूर लालू महतो के शिनाख्त के लिए चेन्नई भेजी टीम

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाभिटा पंचायत तारटांड़ निवासी प्रवासी मजदूर लालू महतो के छह महीने से लापता होने के मामले में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के रंजीत कुमार ने उनकी सकुशल घर वापसी के लिए धनबाद जिला प्रशासन को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसे टुंडी थाना प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया और चेन्नई पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर 72 घंटे के भीतर मामले का निपटारा करने के लिए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद बरवाअड्डा जोन टीम और टुंडी विधानसभा टीम को लिखित आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि टुंडी विधानसभा राजाभिटा पंचायत तारटांड़ निवासी प्रवासी मजदूर लालू महतो के लगभग छह महीने से लापता होने की खबर प्रकाशित होने के बाद धनबाद जिला प्रशासन हरकत में आया। त्वरित कार्रवाई करते हुए, लालू महतो के परिजनों को टुंडी थाना प्रशासन ने सूचना दी कि लालू महतो का पता चल गया है।

हालांकि, परिजनों और झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बरवाअड्डा जोन की टीम को आशंका है कि टुंडी थाना प्रशासन मामले को दबाने के लिए किसी लावारिस शव को दिखा कर जैसे-तैसे मामले का निपटारा करना चाह रहा है।

टुंडी थाना प्रभारी ने 72 घंटे के अंदर मामले के निपटारे और लालू महतो की शिनाख्त के लिए टीम गठित की।

लेकिन  का कहना है कि JBKSS केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा टुंडी थाना प्रशासन मामले को लेकर लिपापोती कर रहा है और परिजनों को आरोपित के मिलीभगत से अंधेरे में रखा जा रहा है। सवाल उठाया गया कि लगभग छह महीने से लापता प्रवासी मजदूर लालू महतो का पता खबर प्रकाशन के 24 घंटे के अंदर कैसे लगाया गया, वह भी किसी शव के रूप में।

टुंडी थाना परिसर में सफल वार्ता में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति टीम के प्रतिनिधिमंडल में शामिल धनबाद विधानसभा प्रभारी शक्ति महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, केंद्रीय सचिव युवा मोर्चा पप्पु पहाड़ी महतो, प्रवक्ता नीरज शर्मा, धनबाद लोकसभा प्रभारी शंकर महतो, मरिचो लोकसभा प्रभारी हिरालाल महतो, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष युवा मोर्चा भागीरथ महतो, केंद्रीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रविकांत मंडल, राजाभिटा मुखिया प्रतिनिधि निमाई सिंह, पंचायत समिति राजेश सिंह, सक्रिय सदस्य सोनू महतो, मनोज महतो, प्रवासी मजदूर के सभी परिजन और दर्जनों लोग  उपस्थित थे।