महापर्व छठ के पहले दिन निरजपूर्णीमा सिंह तलब की सफ़ाई

महापर्व छठ के पहले दिन निरजपूर्णीमा सिंह तलब की सफ़ाई 

आज लोक-आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन — नहाय खाय के दिन माननीय झरिया विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों, स्थानीय लोगों और नगर-निगम के कर्मचारियों के साथ लक्षमीनिया मोड़, झरिया बाजार स्थित ऐतिहासिक राजा तालाब की साफ़-सफ़ाई की अगुवाई कर श्रमदान किया।

माननीय विधायक जी ने तालाब की गंदगी पर चिंता जतायी और अपील की कि पानी में शराब की बोतलें, काँच, प्लास्टिक और पीओपी की बनी मूर्तियाँ फेंककर छठव्रतियों के लिए तालाब को असुरक्षित न बनायें।

बता दें कि बरसों तक तालाब के नज़रअंदाजी, अव्यवस्था और कुप्रबंधन से माननीय विधायक जी के प्रयासों से निजात मिला। राजा तालाब के सौन्दर्यीकरण और साफ़-सफ़ाई के लिए दो करोड़ का बजट आवंटन करवाकर दो चरणों का कार्य पूरा किया गया।

मौके पर राजा आनंद सिंह, रामजी सिंह, राजा गुप्ता, महेश शर्मा, रत्नेश यादव, प्रीतम रवानी, झुन्नू गुप्ता, राजेश सिंह, राजीव पांडे, कुंदन मोदक, कृष्णा पटेल, सिंकू सिंह, दीपक यादव, पहलवान सिंह, दीपक शर्मा, बजरंगी सिंह, मंटू प्रसाद, गनेश राजक, प्रीति वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।