पूर्णिमा सिंह ने झरियावासियों को छठ की शुभकामनाएं दी
झरिया विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने छठपूजा के पहले अर्घ्य के दिन झरिया के बस्ताकोला गोशाला छठ घाट, बस्ताकोला लिबर्टी कोलियरी छठ तालाब व राजा तालाब पहुंचकर भ्रमण किया और छठव्रतियों से आशीर्वाद लिया।
माननीय विधायक जी ने सभी झरियावासियों को छठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा छठ सभी त्योहारों मेंजीहै शुचिता और स्वच्छता का त्योहार है। इस बार छठ में मेरा अधिक से अधिक समय झरियावासियों के बीच ही बीता है। मुझे बड़ी खुशी है कि यहाँ के तालाबों और छठ घाट पर इतनी अधिक संख्या में लोग आते हैं। यहाँ के तालाबों और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित और सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है हमने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इसका पालन किया है और आगे भी करते रहेंगे।
माननीय विधायक जी छठ घाट पर लगी भीड़ को नियंत्रित करने में श्रद्धालुओं की मदद की। इस दौरान अपनी माँ बिछड़े हुए एक बच्चे को उसके परिजनों को ढ़ूँढ़कर सौंपा। परिजनों ने इसके लिए विधायक जी का आभार जताया।
मौके पर रामबाबू पासवान, महेंद्र पासवान, गणेश रजक, राजेश सिंह, नीतीश पासवान, चंदन पासवान, रंजन पासवान, किशोरी पासवान, संजय, मनोज अरुण, अर्जुन बाउरी, श्री भगवान, विजय राम व शंकर राम आदि समेत सैकड़ों श्रद्धालु व समर्थक उपस्थित रहे।