निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उतरे

निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उतरे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी  पूर्व प्रत्याशी व जेकेएलएम के प्रदेश महासचि

 

कतरास। शुक्रवार को तेतुलिया में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बहुजन मुक्ति पार्टी के बाघमारा विधानसभा के प्रत्याशी एनुल अंसारी,जेएलकेम प्रदेश महासचिव फैयाज अहमद,व बाघमारा के पूर्व प्रत्याशी बसपा नेता कन्हाई सिंह ने बाघमारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को समर्थन देने का घोषणा किया है। फैयाज अहमद व एनुल अंसारी ने कहा कि हमलोग बाघमारा को बचाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को समर्थन करता हूं कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को सिर्फ दिग्भ्रमित किया है। तो भाजपा ने हमेशा मुस्लिमो को प्रताड़ित किया है।जलेश्वर महतो विधायक बनकर पीएचडी मंत्री रहे बावजूद बाघमारा की जनता पानी की घोर समस्या झेल रही है वहीं ढुल्लू महतो अपने आपको गरीब का बेटा बताकर जनता का सहानुभूति लेकर तीन बार विधायक बने लेकिन ढुल्लू ने सिर्फ बाघमारा को अशान्त करने कर के करोड़ो अरोबो की काली कमाई की है अब वे पुरी तरह परिवारवाद की राजनीति में उतर चुकें हैं इसलिए अल्पसंख्यक अपनी आंखें खोले और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में मतदान कर जनता का सेवक बनाने का काम करें। वहीं इस दौरान कन्हाई सिंह ने कहा कि बाघमारा को भाजपा और कांग्रेस ने बारी बारी से लूटने का काम किया।

 

 

मौके पर हाजला बीन हक, पप्पू दुबे, दिलिप मिश्रा, कन्हाई सिंह,ओम प्रकाश चौहान सहित अन्य मौजूद थे।