चन्दनकियारी में गरजी तारा देवी

चन्दनकियारी में गरजी तारा देवी, कहा ऐसा कोई बचा नहीं जिसे ठगबंधन की सरकार ने ठगा नहीं

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया औपचारिक मुलाकात

धनबाद : चन्दनकियारी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में तारा देवी नें झारखण्ड की हेमंत सरकार पर साधा निशाना कहा ऐसा कोई बचा नहीं जिसे ठगबंधन की सरकार ने ठगा नहीं। कहा कि माताओं बहनों के सहयोग से इस गठबंधन- ठगबंधन की सरकार को उखाड़ फेकना है।मीडिया से बात करते हुए सिंदरी भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने कहा कि इस बार की जनता ने यह ठान लिया है, कि भ्रष्टाचारी सरकार को बदल देना है, और भाजपा की पूर्ण रूप से सरकार बनाना है। वही राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जहा जहां जाते है भाजपा वहा वहा जीतती है। जीत के आने के बाद जिन जिन योजना निकली जो गठबंध की सरकार में ठप हो गई है, उन योजनाओं को शुरू करना, काफी सारे मुद्दे है जिसको धरातल पर लाकर काम करना यह प्राथमिकता है मेरी।