लोगो का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है:- अरूप चटर्जीभा भकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि लोगो का उत्साह देखकर मेरे अंदर भी एनर्जी आ जाती है।
निरसा:कुमारधुबी भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि लोगो का उत्साह देखकर मेरे अंदर भी एनर्जी आ जाती है। वही कहा की जहा भी जा रहा हूं सभी का प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा है।भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी डोर-टू-डोर के जरिए जनसंपर्क कर स्थानीय जनता को भाकपा माले के पक्ष में मतदान करने का अपील भी किया। वही जनसंपर्क के दौरान जामदेही पंचायत के मुखिया एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अरुप चटर्जी के पक्ष में घर-घर जाकर मतदान पर्ची दिया गया एवं तीन तारा झंडा में वोट करने का अपील भी लोगों से किया गया। वही जामदेही पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों के द्वारा भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी का का भव्य स्वागत किया गया तथा सभी लोगों ने भारी मतों से विजई होने का शुभकामना दिया। वही जामदेही पंचायत में बैठक कर चुनाव से संबंधित रणनीति बनाई गई व आमसभा कर भारी संख्या में मतदान कराने को लेकर चर्चा की गई।