पटना: सूर्य की उपासना और लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का आज तीसरा दिन है आज छठ घाट पर व्रतियां भगवान भास्कर को डूबते समय अर्घ्य देंगे. इस लोक आस्था को पर्व को बिहार, झारखंड और नेपाल में बड़ी धूमदाम से मनाया जाता है. आज पूरे बिहार में और खासकर राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. छठ व्रतियों और अर्घ्य देने घाट तक जानेवालों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक रूटों में भी बदलाव किया गया है. सूर्य उपासना तथा लोक आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक चलता है.
नहाय खाय के साथ शुरू हुआ है लोक आस्था का महापर्व
मंगलवार को नहाय खाय के साथ लोक आस्था के इस महापर्व छठ की शुरुआत हुई है. पहले दिन व्रतियों ने इस पर्व पर चने की दाल, अरबा चावल, कद्दू की सब्जी वह भी सेंधा नमक में बने खाने के साथ इस पर्व की शुरुआत की है. इसके बाद व्रतियों ने गुड़ के रस में चावल डालकर बने भोजन को अर्घ्य देकर और ग्रहण कर खरना व्रत किया. इसके बाद अब गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर उदयमान सूर्य के निकलने के इंतजार व्रतियां करेंगी. इसके साथ ही यह महापर्व संपन्न होगा.