बैठक के दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जिला संयुक्त औषधालय रामगढ़ में चिकित्सक एवं कर्मियों की कमी के संबंध में उपायुक्त को सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति जिला आयुष चिकित्सा कार्यालय रामगढ़ में करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष नगर परिषद, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम सहित अन्य उपस्थित थे।