कोरोना के बढ़ते केस: दिल्ली सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, स्कूलों के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों से सामने आ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. जिसमें स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल के एंट्री गेट पर स्टाफ की तैनाती होगी. जो कि ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी लक्षण वाला स्टूडेंट, स्टाफ़ या कोई अन्य मेहमान स्कूल कैंपस में दाखिल ना हो. इसके अलावा स्कूल के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी. कोई भी स्टूडेंट टीचर स्टाफ या कोई अन्य मेहमान बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल में दाखिल नहीं हो सकेगा.