झरिया : फुसबंग्ला- पेट्रोलपंप पर सेल्फ मारते ही भभक उठी बाइक, कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

झरिया : फुसबंग्ला-भौरा रोड के डुमरी 2 नम्बर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार को दोपहर में एक मोटरसाइकिल में शॉट सर्किट से आग लगा, कर्मचारियों के सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया, बडा हादसा होने से टल गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है की कॉपरेटिव कॉलोनी जामाडोबा निवासी मोनू श्रीवास्तव ने अपने मोटरसाइकिल में तेल भरा कर सेल्फ मारी की स्पार्किंग के साथ आग लग गया।

मोनू अपनी जान बचा कर भाग खड़ा हुआ। कार्य कर रहे कर्मियों आग पर काबू पाने के लिए, सीओ गौस छोड़ कर आग पर काबू पाया गया, समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पेट्रोल पंप पर आग लग सकता था, और बढ़ा हादसा होने से बच गया।

पेट्रोल पंप मालिक आरिफ खान का कहना है की मोटरसाइकिल के सेल्फ सिस्टम में स्पार्किंग होने से आग लगा है, कर्मचारियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया है।