बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘असानी’ को लेकर अगले 24 घंटे भारी होने वाले हैं। इसका असर आज से दिखना शुरू हो जाएगा। यह 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा की ओर से बढ़ रहा है। ‘असानी’ को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है.इसी क्रम में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ‘असानी’ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। मौसम विभाग का कहना है कि असानी के असर के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश की भी संभावना है।राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने असानी तूफान को लेकर 50 टीमों को तैनात किया गया है। 50 में से 22 को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है, जबकि शेष 28 को इन राज्यों में अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
