विदेश जाने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत, 18 मई को सुनवाई

नई दिल्ली: फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दाखिल कर विदेश टूर पर जाना की इजाजत मांगी है. प्रवर्तन निर्देशलाय (Enforcement Directorate) के सूत्रों के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस ने तुरंत 15 दिन के विदेश टूर पर जाने की अनुमति मांगी है. जैकलीन ने कोर्ट में हवाला दिया है कि उन्हें साल 2022 IIFA वीकेंड अवार्ड समारोह में अबू धाबी में शिरकत करना है. साथ ही कुछ फ़िल्म इवेंट प्रेस कांफ्रेंस करनी है. ऐसे में उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति दी जाए.
कोर्ट में लगाई अपनी अर्जी में जैकलीन ने कहा है कि उन्हें तुरंत अबू धाबी (UAE), नेपाल और फ्रांस जाना की परमिशन दी जाए. वहीं पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन की अर्जी पर 18 मई को सुनवाई की जानी है.